एलर्जी को कैसे ठीक करें | एलर्जी होने पर क्या नही खाना चाहिए | एलर्जी के घरेलू उपचार
एलर्जी की जानकारी
एलर्जी में होता क्या हैं कई बार शरीर में दाने, या फिर हल्के लाल धब्बे आने लगते हैं। जिससे आपको ख्रास महसूस होने लगती हैं। लेकिन सही मायने में यह बताना बहुत मुस्किल हैं कि Allergy किस कारण हुई है।
Allergy एक ऐसी फंगल बीमारी है जिसका शुरुआती दौर पर ही ईलाज कर लिया जाए तो अच्छा हैं वरना यह भयंकर रूप ले लेती हैं। जिसको ठीक करना बहुत मुस्किल हो जाता है। लेकिन आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि Allergy को कैसे ठीक करें, और Allergy होने पर क्या नही खाना चाहिए।
एलर्जी को कैसे ठीक करें:
Allergy को ठीक करने के लिए आप दवाइयों और घरेलू उपाय दोनों से ही कुछ हद तक ठीक कर सकते हैं। लेकिन आपको दवाइयों के साथ साथ अपनी साफ सफाई, खान पीन पर भी ध्यान देने की जरूरत होती हैं। अगर आपको भी खुद में एलर्जी के लक्षण नजर आ रहे हैं, तो तुरंत राहत पाने के लिए आप इन दवाइयों और घरेलू उपायों को अपना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: हल्दी के बेहतरीन फायदे, हल्दी मिश्रण बनाने की विधि और उपयोग
एलर्जी का दवाइयों से ईलाज (Allergy Tritment of Medicine):
एलर्जी को ठीक करने के लिए बाजार में बहुत सी दवाइयां जिनमें Antyallergic (Cetirizine, Polarmine, Hydrozine) और Antyfungle (Itroconazole, Ketoconazole, Tarbinafine) जैसी दवाईयां मौजुद है। जिनको आप अपने डॉक्टर की सलाह करके ले सकते हैं। आपको कुछ ही दिन में एलर्जी से छुटकारा पाने में काफी मदद मिलेगी।
एलर्जी को ठीक करने के घरेलू उपचार (Home Remedies of Allergy):
एलर्जी होने पर क्या नही खाना चाहिए (What Foods not eat in Allergy):
एलर्जी होने पर खाने पीने पर भी बहुत ध्यान देना चाहिए क्योंकि अगर आप कुछ भी उल्टा सीधा खा लेंगे। तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। तो चलिए जानते हैं आपको Allergy होने पर क्या नही खाना चाहिए।
• फास्ट फूड
• ऑयली फूड्स
• दूध – दही
• अंडे
• मास – मछली
• ड्राई – फ्रूट्स
• सोयाबीन – मूंगफली
FAQ अक्षर पूछे जाने वाले प्रश्न:
Que. क्या मूंगफली खाने से एलर्जी होती हैं?
Que. क्या एलर्जी में फास्ट फूड खा सकते हैं?
Que. क्या होम्योपैथिक से एलर्जी का इलाज हो सकता हैं?
Que. एलर्जी कितने दिन में ठीक हो जाती हैं?
Disclaimer:
यह लेख सामान्य जानकारी के लिए लिखा है किसी भी प्रकार किस दवाई का प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। इसलिए किसी भी दवाई का उपयोग करने से पहले अपने किसी नजदीकी डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।