होठों की देखभाल कैसे करें | होठों पर नमी कैसे बनाए रखें | Top 10 लीप बाम
मौसम में परिवर्तन होने के साथ ही त्वचा से सम्बंधित कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। इन्हीं परेशानियों में होठों का फटना, होठों सूखने लगना और होठों की सुंदरता का फीका पड़ना भी शामिल है।
ज्यादातर सर्दियों में होठ काफी तेजी से नमी खोने लगते हैं। ऐसे में हमें होठों पर कुछ ऐसे मॉइस्चराइजर लगाने की जरूरत पड़ती है जो सर्दियों में चलने वाली सर्द हवाओं से होठों की सुरक्षा कर सकें।
ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता, कि होठों की देखभाल कैसे करें और होठों पर नमी कैसे बनाए रखें, इसलिए वह मार्केट में मौजूद
तरह-तरह के केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स और लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं। जिससे
होठ कुछ हद तक सॉफ्ट और मुलायम हो जाते हैं।
करनी है और होठों पर नमी बनाए रखने के लिए क्या करें और साथ
में कुछ नैचुरल प्रोडक्ट्स भी बताएंगे जो आपको सर्दियों में होंठों पर लगाने
चाहिए।
सर्दियों में होंठ सूखने के कारण:
होठों की त्वचा बहुत ही नाजुक और मुलायम होती हैं कुछ लोग अपने होंठ और
चेहरे को कपड़ो से नही ढकते जिस कारण सर्दियों में चलने वाली ठंडी हवा आपके होंठ और
चेहरे की त्वचा को फाड़ सकती है। सर्दियों में नमी की कमी होती है जो आपकी
त्वचा और होंठों को शुष्क कर सकती है । यही कारण है सर्दियों में होंठ सूखने
का।
सर्दियों में होठों की देखभाल कैसे करें:
सर्दियों में नैचुरल लिप बाम (लिप मॉइस्चराइजर) का प्रयोग करे। अगर आपके
होंठ कुछ ज्यादा ही सूखे और फटे महसूस होते हैं, तो अपने होठों पर मरहम की एक
मोटी परत, जैसे कि सफेद पेट्रोलियम जेली का उपयोग करें।
मरहम मोम व तेल की अपेक्षा पानी में ज्यादा समय तक टिकाऊ होता है।
सर्दियों में बाहर बहुत कम ही निकले अगर बहुत जरूरी हैं तो अपने होंठों पर लिप
बाम लगाकर जरूर जाए।
सर्दियों में होठों पर नमी बनाए रखने के घरेलू उपाय:
सर्दियों में होंठों पर नमी बनाए रखने के लिए आपके घर में भी बहुत कारगर
उपाय मौजूद हैं होंठों पर नमी बनाए रखने के लिए बादाम का तेल या
नारियल तेल
के सीरम को रात में सोने से पहले लगा लें। इस सीरम को बनाने के लिए एक
चम्मच बादाम का तेल और एक विटामिन सी कैप्सूल के साथ कुछ बूंद
ग्लिसरीन की लेकर अच्छी तरह मिला लें और इसकी अपने होठों पर हल्के हाथों
से मसाज करें।
सर्दियों में होठों के लिए कौन सा लिप बाम अच्छा है:
सर्दियों में होठों की देखभाल करने के लिए ये लिप बाम हो सकते हैं
सबसे बेहतर-
• निविया लिप बाम (Nivea Lip Balm)
• वैसलीन
लिप थेरेपी (Vaseline Lip Therapy)
• लेनिज लिप स्लीपिंग मास्क बेरी
(LANEIGE Lip Sleeping Mask Berry)
• ग्रीन टी लिप बाम (Innisfree
Green Tea Lip Balm)
• बॉबी ब्राउन लिप बाम (Bobbi Brown Lip Balm)
•
जूसी केमिस्ट्री ब्लड ऑरेंज और रोज़हिप लिप बाम (Juicy Chemistry Blood Orange
& Rosehip Lip Balm)
• मेबलीन लिप बाम (Maybelline lip balm)
•
द बॉडी शॉप विटामिन E लिप केयर (The Body Shop Vitamin E Lip Care)
•
लोटस हर्बल्स लिप बाम (Lotus Herbals Lip Balm)
• हिमालया हर्बल्स
शाइन लिप केयर (Himalaya Herbals Shine Lip Care)