Lifestyle

सर्दियों में चहरे पर कच्चा दूध लगाने से होगें गजब के फायदे | कच्चे दूध का फेस पेस्ट कैसे बनाएं

 

सर्दियों में चलने वाली ठंडी हवाएं आपके चहरे की त्वचा को खराब और बेजान बना देती हैं। जिसकी वजह से आपके चहरे की सुंदरता फिकी पड़ने लगती हैं और चहरा धीरे धीरे काला पड़ने लगता हैं।

 

 

Join Us On Whatsapp

Join Now

Join Us On Telegram

Join Now

 

वैसे तो बाजार में बहुत तरह की क्रीम मिलती हैं, जो हमारी त्वचा की ड्राईनेस को बहुत जल्द दूर करने का दावा करती हैं। लेकिन उनमें मिले कैमिकल्स आपकी त्वचा को ओर भी ज्यादा ड्राईनेस और नुकसान पहुंचा सकती हैं। लेकिन नेचुरल तरीके से सर्दियों में चहरे पर सुंदरता और त्वचा को मॉइस्चराइजर रखने के लिए आप कच्चे दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
 
{tocify} $title={Table of Contants}

 

 

इसे भी पढ़ें: हल्दी के बेहतरीन फायदे, हल्दी मिश्रण बनाने की विधि और उपयोग

कच्चा दूध में मौजूद सामग्रियां:

कच्चे दूध में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन बी, अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते है, जिनसे चहरे पर मौजूद कील मुंहासे, चहरे की झुर्रियां और काले निशानों को जल्द से ठीक करने में सहायता मिलती है। साथ ही कच्चे दूध में अल्फा हाइड्रोक्सील एसिड भी पाया जाता है जो आपकी त्वचा से डेड सेल्स को हटाकर त्वचा को रंगत प्रदान करता है। तो चलिए जानते हैं सर्दियों में कच्चे दूध को चहरे पर लगाने से कौन से फायदे होते हैं और कैसे चहरे का रंग साफ होता हैं-

 

कच्चा दूध सर्दियों में चहरे पर लगाने से होगें ये फायदे:

1. ऑइली स्किन से राहत

कच्चा दूध का इस्तेमाल ऑइली स्किन को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं यह चहरे की त्वचा पर अधिक ऑयल को हटाने में बहुत फायदेमंद होता है। कच्चे दूध में मौजूद फैटी एसिड त्वचा पर मौजूद ऑयल को बैलेंस बनाए रखते हैं।

 

2. त्वचा को हाइड्रेटेड करना

कच्चा दूध हमारे चहरे की मुलायम त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के साथ ही प्राकृतिक सुन्दरता भी प्रदान करता हैं। कच्चे दूध में मौजूद पोषक त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। वहीं दूध में मौजूद पानी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के साथ इसे सॉफ्ट व चमकदार बनाये रखता है।

 

3. झुर्रियो को कम करना

कच्चे दूध की रोजाना हल्के हाथों से मसाज करने से चहरे की झुर्रियां खत्म होती हैं। और त्वचा पर लगातार मसाज करने से एजिंग की समस्या को भी दूर किया जा सकता है।

 

4. त्वचा की देखभाल

कच्चे दूध में ऐंटी-टैनिंग एजेंट पाए जाते हैं जो हमारी त्वचा से सनबर्न और टैनिंग को साफ करने का काम करते हैं। कच्चे दूध को त्वचा पर आराम से लगाएं और 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दे और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

 

5. चहरे को बेदाग बनाए

कच्चे दूध से चहरे पर पिंपल, कील मुंहासों की समस्या को दूर करने में बहुत मदद मिलती है। कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर लगाने से चहरे का रंग भी साफ होता हैं और चहरा पहले के मुकाबले और भी चमकदार हो जाता हैं।

Click- Celebeswiki

कच्चा दूध का पेस्ट कैसे बनाएं:

कच्चे दूध को त्वचा पर रोजाना लगाने से आपको गजब के फायदे मिलते हैं। कच्चा दूध का पेस्ट बनाने के लिए 2 स्पून कच्चा दूध, पीसी हुई हल्दी को शहद के साथ मिला सकते हैं, इसके बाद इनको मिलकर रोजाना हल्के हाथों से अपनी त्वचा पर लगाएं। यह आपके लिए एक टोनर का काम करेगा और यह चहरे को सुंदर और आकर्षक बनाने में बहुत मदद करता हैं।

 

Disclaimer:

यह लेख केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। Meditipshindi इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

 

Brandon

I am Brandon, the owner of this website. I would love to share my expertise in health here by sharing valuable information. Keep visiting this blog to get health news, tips, medicine reviews and healthy lifestyle tips.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button