बाल लंबे कैसे करें | बाल बढ़ाने के कैप्सूल के नुकसान | बाल बढ़ाने के बेस्ट ऑयल
इसलिए आज हम इस लेख में जानेंगे कि सर्दियों में बाल लंबे कैसे करें, और बाल बढ़ाने की दवाइयां, कैप्सूल, टैबलेट से क्या नुकसान होते हैं, इसी के साथ बाल बढ़ाने के कुछ बेस्ट ऑयल भी बताएंगे। तो चलिए जानते हैं –
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में चहरे पर कच्चा दूध लगाने से होगें गजब के फायदे, कच्चे दूध का पेस्ट कैसे बनाएं
सर्दियों में बालों को लंबा कैसे करें:
1. बालों को डीप कंडीशन करें:
बालों की देखभाल करने के लिए सफ्ताह में एक बार बालों को डीप कंडीशन करें, इससे बालों को पोषण मिलता है। इसके अलावा आप अंडे का हेयर मास्क का भी प्रयोग कर सकते हैं।
2. एंटी-डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल:
ज्यादतार लोगों में देखा गया हैं, उनके सिर की सतह पर डैंड्रफ या फ्लेक्स जमे होने की वजह से सिर में गंदगी बढ़ जाती हैं जो आपके सिर के बालों को बहुत नुकसान पहुंचाता है। डैंड्रफ कम करने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. ऑयल की मसाज:
सर्दियों के मौसम में सफ्ताह में 2 से 3 बार ऑयल की मसाज कर सकते हैं। इससे बालों को पोषण मिलता हैं। अपने बालों को बेहतर बनाने के लिए आप हल्का गर्म तेल भी प्रयोग कर सकते हैं।
4. ठंडा पानी से परहेज:
सर्दियों के मौसम में ठंडे पानी को सिर पर डालने से परहेज करना चाहिए, क्योंकि इससे बालों को बहुत नुकसान पहुंचता हैं। सर्दियों में सिर धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
5. दुध और शहद के मिश्रण का उपयोग:
अपने बालों को चमकदार और मुलायम बनाने के लिए दूध और एक चम्मच शहद मिलाकर बालों में लगाने से बालों को बहुत फायदा मिलता है, और साथ ही इससे उलझे बालों से राहत मिलती है।
6. शुष्क हवाओं से बचाव:
सर्दियों की शुष्क हवाओं से बालों को बचाना बहुत जरूरी होता हैं, शुष्क हवाओं से बालों को बचाने के लिए आप टोपी या स्कार्फ बांध सकते है। इससे बालों की ठंडी हवाओ से सुरक्षा होगी और बालों को नुकसान नहीं पहुंचेगा।
7. सीरम या लीव इन कंडीशनर का उपयोग:
सर्दियों में हफ्ते में 1 से 2 बार बालों में सीरम या लीव इन कंडीशनर का उपयोग करे, इससे बालों की फ्रिजीनेस और रूखापन दूर करने में मदद मिलेगी।
8. ग्रीन टी से बाल धोएं:
बालों को ग्रीन टी के पानी से वॉश करना बहुत फायदेमंद होता है, एक कप ग्रीन टी लेकर नहाने के समय सिर पर लगने से काफी फायदा मिलता है और बाल जल्दी से लंबे होते है।
9. सिर धोने से परहेज:
सर्दियों के मौसम में बार बार सिर धोने से परहेज करना चाहिए, बार बार सिर धोने से बालों के एसेंशियल ऑयल खत्म होने लगते हैं, जिससे बाल ड्राई होकर टूटने लगते हैं।
10. बालों को ट्रिम करें:
महीने में 3 से 4 बार बालों को ट्रिम करने से दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा मिलता हैं, और बालों को चमक बढ़ती है। जिसे बालों को जल्दी से बढ़ाने में मदद मिलती हैं।
बाल बढ़ाने वाले कैप्सूल के नुकसान:
बाल बढ़ाने के कैप्सूल खाने से शरीर में रिएक्शन होने की सम्भावना हो जाती हैं। अचानक से शरीर की त्वचा पर लाल चकत्ते से पड़ सकते हैं, चकत्तों के कारण त्वचा में खुजली, सूजन और जलन जैसी समस्या हो सकती है, यह बहुत ही तेजी से होता हैं इसलिए बाल बढ़ाने के लिए कैप्सूल या किसी भी तरह की दवाई खाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
बाल बढ़ाने के बेस्ट ऑयल (Best Hair Oil for hair growth):
1. पैराशूट एडवांस हेयर ऑइल (Parachute Advansed Hair Oil):
यह तेल भारतीय लोगों में पिछले कुछ सालों में बहुत मशहूर हो चुका है, यह तेल आपके बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है। यही नहीं यह तेल बालों के टूटने और गिरने की समस्या को दूर करके बालों को मजबूती और नेचुरल तरीके से सूखे और बेजान बालों को पोषण प्रदान करता है। साथ ही इस तेल के नॉन स्टिकी होने की वजह से यह ओर तेलों से अलग से अलग हैं, जो सर्दियों में बालों को जमता भी नहीं देता हैं।
2. डाबर आमला (Dabur Amla hair Oil):
डाबर आमला का तेल बहुत दिनों से भारतीय बाजारों में फैमस है, इस तेल में विटामीन C, ओमेगा 3 और एंटीऑक्सीडेंट गुण मिलते है। जो बालों को बढ़ाने, घना बनाने के साथ ही बालों को प्राकृतिक रूप से मजबूती प्रदान करता है। साथ ही इस तेल से बालों में डेंड्रफ जैसी समस्या भी दूर हो जाती हैं। इससे बालों को प्राकृतिक सुन्दरता मिलती हैं। यह बाजारों में 10 रूपए की बोतल के रूप में भी मिल जाता हैं।
3. ऑनियन का तेल (Wow Skin Science Onion Hair Oil):
इस तेल से बालों को प्राकृतिक नमी मिलती है। जिसको लगातर बालों में लगाने से बालों में चमक, बालों की लंबाई और बालों को मजबूती मिलती है। यह बाजारों में स्किन साइंस अनियन हेयर ऑइल के नाम से बहुत मशहूर है। इस तेल में ऑनियन का तेल, कलौंजी, जोजोबा, बादाम, कैस्टर, जैतून और नारियल तेल का मिश्रण होता हैं। जो स्पेशल हेयर फॉल को कम करने के लिए साथ में बालों को घनें बनाने के लिए बनाया गया है। साथ ही यह तेल नॉन स्टिकी होता हैं।