लड़कियों के S अक्षर से बेस्ट लेटेस्ट नाम
हर माता पिता के लिए वह दिन सबसे खास होता हैं जब उनके परिवार में नए सदस्य का आगमन होता हैं या होने वाला होता है और इस खुशी में चार चांद लग जाते हैं जब उनके घर के नन्ही बेटी का जन्म होता हैं, कुछ पौराणिक कथाओं के अनुसार बेटियों को घर की लक्ष्मी माना जाता हैं।
हर घर में बेटी होने पर खुशियों का माहौल होता हैं लेकिन वंही पूरे परिवार में उस नन्ही बेटी का क्या नाम रखें, इस बात पर भी चर्चा होने लगती हैं। नवजात बेटी के लिए एक अच्छा और खूबसूरत नाम चुनना हर माता पिता के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य हो जाता है, इसलिए वह उसका नाम इस बात को देखते हुए रखते हैं जो उसकी व्यक्तित्व, स्थानीयता और समृद्धि को प्रतिष्ठित करता है।
हिंदू समाज में ज्यादातर बच्चों के नाम हिंदी भाषा में, संस्कृति, परंपराओं और विचारधाराओं के प्रतीक को ध्यान में रखते हुए रखा जाता हैं। जिसमें कुछ लोग अपनी बेटी का नाम S अक्षर से रखना बहुत पसंद करते हैं।
ऐसे में उनको कोई नाम आसानी से नही मिलता हैं, परिवार में हर कोई S अक्षर से शुरु नाम के बारे में अपने अपने सुझाव देता हैं जो माता पिता और उस नन्ही बच्ची के लिए अच्छा नही लगता है। इसलिए आज हम S अक्षर से शुरु कुछ नामों के बारे में चर्चा करेंगे।
आपको बता दें कि S अक्षर नाम वाली लड़कियां, सुंदर, ईमानदार, मेहनती और आकर्षक होती हैं इनका चरित्र बहुत ही साफ होता हैं यह बड़ी होकर बड़ा मुकाम हासिल कर सकती है अगर आप भी अपनी बेटी का नाम S अक्षर से रखना चाहते हैं। तो हम आपको कुछ नाम सुझा रहे हैं
S अक्षर से नाम:
सेजल
सेजल नाम का अर्थ बहुत यूनिक हैं इसका अर्थ होता हैं, नदी का पानी, शुद्ध, चरित्र में गहराई
सानवी
सानवी नाम बहुत यूनिक और अलग है इसका अर्थ है, देवी लक्ष्मी
साची
साची नाम भी बहुत सुंदर नाम हैं इसका अर्थ होता हैं, सत्य
स्वर्णा
स्वर्णा बहुत ही यूनिक नाम है जो सोने की महिला को दर्शाता है।
सामनी
सामनी नाम का अर्थ भी बहुत अच्छा है सामनी नाम का अर्थ होता हैं शांति
संजीवनी
संजीवनी नाम भी बहुत ट्रेंडी है इसका अर्थ होता हैं, अमरता
सरसा
आप अपनी बेटी का नाम सरसा भी रख सकते है
इसका अर्थ होता हैं, स्वैन
सौनंदा
आप अपनी बेटी का नाम सौनंदा भी रख सकते है, सौनंदा का अर्थ होता हैं मीठा स्वभाव
सारा
यह एक प्यारा नाम है, जो सुंदरता को दरसाता है
सविता
यह नाम बहुत ही अच्छा है जिसका अर्थ होता हैं, सूर्य की देवी
सन्ध्या
सन्ध्या नाम बहुत ही प्रसिद्ध नाम है इसका अर्थ, शांति और श्याम होता हैं
सिया
यह नाम बहुत ही प्रसिद्ध है जो श्रीराम और सीता के प्रेम की कथा से जुड़ा हुआ है। यह नाम प्रेम, सहानुभूति और स्थिरता को प्रकट कर सकता है।