Ayurveda

जनऔषधि च्यवनप्राश Price, जनऔषधि च्यवनप्राश की सामग्रियां और फायदे

जनऔषधि च्यवनप्राश
 

जन औषधि च्यवनप्राश की जानकारी (Janaushadhi Chavanprash):

च्यवनप्राश एक बहुत शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट पदार्थ है, जिसे लगभग 50 से ज्यादा जड़ी-बूटियों और मसालों के मिश्रण के माध्यम से तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP) के अंतर्गत एक और नया और बेहतरीन उत्पाद जन औषधि स्पेशल च्यवनप्राश लॉन्च कर दिया गया हैं। 

 
PMBI (फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवि दाधीच ने इस च्यवनप्राश को लॉन्च किया। यह स्पेशल च्यवनप्राश अब से जनऔषधि केंद्रों पर बहुत कम ही मूल्य पर उपलब्ध होगा

{tocify} $title={Table of Contants}

Madicine Details:


PMBI Drug Code :- 2381

Generic :- Chavanprash

Pharma Company :- Janaushadhi

Brand Label :- Chavanprash


Preparation Type :- Pest

Pack Size/Qty/Vol :- 1kg / 500gm

Price Pack :- Rs 226.00 INR For 1Kg / Rs 125.00 INR For 500 gm

भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा 2008 में प्रधान मंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP) के तहत सभी लोगों को सस्ती और अच्छी गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह मुहिम चलाई गई थी। प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) की कार्यान्वयन एजेंसी, फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीएमबीआई) ने पूरे भारत में इस योजना को सफलतापूर्वक लागू किया है।

 

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में होठों की देखभाल कैसे करें, टॉप 10 लीप बाम

जनऔषधि च्यवनप्राश में मौजूद सामग्रियां (Janaushadhi Chyawanprash Ingredients in Hindi):


आमतौर पर च्यवनप्राश में तकरीबन 50 से ज्यादा तरह की सामग्रियों का इस्तेमाल होता है। कुछ ब्रांडेड कंपनियां च्यवनप्राश बनाने के लिए अलग अलग प्रकार की सामग्रियों का प्रयोग करती हैं। जिसको देखते हुए जनऔषधि च्यवनप्राश में भी सबसे अच्छे और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्रियों का इस्तेमाल किया किया है। जो इस प्रकार हैं –

• आंवला

• वसाक

• अश्वगंधा

• तुलसी

• नीम

• बेल

• अगुरु

• तेजपत्ता

• पुनर्नवा

• हल्दी

• नाग केसर

• शतावरी

• तिल का तेल

• केसर

• पिप्पली

• ब्राह्मी

• घी

• शहद

• लौंग

• इलायची

• दालचीनी

 

जनऔषधि च्यवनप्राश के बेहतरीन फायदे (Janaushadhi Chyawanpras Benifits in Hindi):


आमतौर पर च्यवनप्राश के हमारे शरीर को बेहतरीन फायदे मिलते हैं। यह हमारे शरीर को लगभग सभी तरह की बीमारियों से लड़ने में मदद करता है। जन औषधि च्यवनप्राश स्पेशल आपकी इम्युनिटी को बढ़ाएगा, और आपके शरीर को ताकत भी देगा। तो चहिए देखते हैं जनऔषधि च्यवनप्राश स्पेशल के कुछ फायदे-

1. एटी-इंफ्लेमेटरी

2. हृदय स्वास्थ्य

3. पाचन और चयापचय में सुधार

4. खांसी और सर्दी

5. रक्त साफ करे

6. याददाश्त तेज करे

7. इम्यूनिटी को बढ़ाए

8. हड्डियों को मजबूत

9. करेकोलेस्ट्रॉल

10. त्वचा स्वास्थ्य

 

Disclaimer:

यह लेख केवल शैक्षिक जानकारी के लिए लिखा गया हैं। यहां पर दी गई किसी भी जानकारी का उपयोग किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या और किसी भी बीमारी के निदान और उपचार हेतु बिना किसी विशेषज्ञ की सलाह के नही किया जाना चाहिए। चिकित्सा परीक्षण और उपचार के लिए हमेशा एक योग्य चिकित्सक से परामर्श जरूर करना चाहिए। धन्यवाद

 

Brandon

I am Brandon, the owner of this website. I would love to share my expertise in health here by sharing valuable information. Keep visiting this blog to get health news, tips, medicine reviews and healthy lifestyle tips.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button