Flunarizine 10mg Tablet Uses In Hindi। जानकारी, फ़ायदे और नुकसान
Flunarizine 10mg टैबलेट एक दवाई है और इसका प्रयोग माइग्रेन के दर्द की रोकथाम के लिए लिया जाता है। आमतौर पर यह एक एक्यूट हमले का इलाज नहीं कर सकता और यह केवल तब तक कार्य करती हैं जब तक आप इसका प्रयोग करते रहेंगे, यह दवाई इंसान के मस्तिष्क को आराम देती है, और माइग्रेन के दर्द में राहत पहुंचाता है।
फ्लूनार्जिन टैबलेट की जानकारी – Flunarizine 10mg Tablet in Hindi:
फ्लुनरिन 10mg टैबलेट रक्त वाहिकाओं को सिकुड़ने से रोककर माइग्रेन के इलाज में बहुत सहायता प्रदान करता है। फ्लुनरिन 10mg टैबलेट को कभी भी अपने डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं लेना चाहिए, और अगर लेनी भी पड़े तो इसे डॉक्टर के निर्देशानुसार ही लें।
आप इस दवाई को एक गिलास पानी के साथ निगल सकते हैं। दवाई को मुंह में कुचले या चबाएं बिना ही निगल लें। इस दवाई की सही खुराक आपका डॉक्टर आपकी उम्र, शरीर के वजन और बीमारी की स्थिति के आधार पर तय करते हैं। तो अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
फ्लूनार्जिन टैबलेट के फायदे और उपयोग – Flunarizine Tablet Benefits & Uses in Hindi:
फ्लूनार्जिन टैबलेट इन बिमारियों के इलाज में काम आती है
• माइग्रेन
• तेज सिर दर्द
• चक्कर
इसे भी पढ़ें: Regestrone Tablet Uses In Hindi। जानें – फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव
फ्लूनार्जिन टैबलेट के नुकसान (Side Effecte of Flunarizine 10mg Tablet in Hindi:
आमतौर पर देखा गया हैं कि इस दवाई से अधिकांश होने वाले साइड इफेक्ट बहुत ही कम है जिसके लिए डॉक्टर की सलाह लेने की कोई खास ज़रूरत नहीं पड़ती है लेकिन इस दवाई से होने वाले साइट इफेक्ट ज्यादा दिन तक बने रहते हैं या लक्षण बिगड़ने लगते हैं तो समय रहते अपने डॉक्टर से मिलकर सलाह जरूर लेनी चाहिए। Flunarizine 10mg के सामान्य साइड इफेक्ट:
• मिचली आना
• नींद आना
• थकान
• वजन बढ़ना
• मांसपेशियों में दर्द
• पेट में परेशानी
• कब्ज होना
• अनिद्रा (नींद में कठिनाई)
• नाक बहना
• स्तन में दर्द
• भूख बढ़ना
• डिप्रेशन
फ्लूनार्जिन टैबलेट से कुछ सावधानियां और चेतावनी Flunarizine 10mg Warrning and Instructions in Hindi :
फ्लुनरिन 10mg टैबलेट को लेने से पहले कुछ चेतावनी और सावधानियां पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता हैं तो चलिए जानते हैं कि फ्लुनरिन 10mg टैबलेट लेने से पहले किन बातों क्या ध्यान रखना जरूरी है।
1. गर्भावस्था (Pregnancy):
फ्लुनरिन 10mg टैबलेट को आमतौर पर गर्भवती महिलाओं द्वारा उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं किया जाता है। इसे लेने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर परामर्श करना चाहिए।
2. स्तनपान (Brestfeeding):
फ्लुनरिन 10mg टैबलेट को आमतौर पर स्तनपान करने वाली महिलाओं के द्वारा प्रयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि यह दूध के माध्यम से भी निकल सकती है। इस दवाई को लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर कर लें।
3. ड्राइविंग और मशीनों का उपयोग करना:
ड्राइविंग और मशीनों का उपयोग करते समय फ्लुनरिन 10mg टैबलेट का उपयोग बिल्कुल न करे, क्योंकि इस दवाई को लेकर आपको नींद आ सकती है।
4. शराब (Alcohol):
फ्लुनरिन 10mg टैबलेट लेने के बाद शराब के सेवन करने से परहेज करें क्योंकि इससे आपको नींद आने की समस्या हो सकती है। इसलिए इस दवाई को लेने के शराब का सेवन बिल्कुल भी न करे।
5. एलर्जी (Alergy):
अगर आपको फ्लुनैरिज़ाइन से एलर्जी है तो आपको बिल्कुल भी Flunarizine 10mg टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।