गर्मियों में खीरा खाने से होंगे गजब के फायदे | Cucumber Benifits in Hindi
जैसा कि आप सभी को पता है गर्मियों का मौसम आ चुका हैं, और चारों तरफ तड़कती गर्मी का प्रकोफ फैला हुआ है। लेकिन इसी के साथ आ चुका हैं लोगों का मदपसंद और गर्मियों में राहत देने वाला खीरा, जिससे चाहे शरीर को ठंडक देनी हो या फिर तेजी से वजन हटाना हो। इसके शरीर को बहुत से फायदे होते है।
इसके अलावा खीरा (Cucumber) में लिपिड लोअरिंग गुण पाए जाते हैं, और यह एंटी-डायबेटिक व एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, विटामिन सी, विटामिन K और बहुत से अन्य पोषक तत्व की भरमार होती हैं। खीरे को अगर खानपान में सही प्रकार से शामिल किया जाए तो इससे शरीर को बहुत से फायदे, ताजगी, वजन घटाने में बहुत मदद मिल सकती है।
इसलिए इस लेख के माध्यम से जानेंगे खीरा के कुछ गजब के फायदों के बारे में। और इसके अलावा जानेंगे खीरा का सूप कैसे बनाया जाता हैं। जिसको पीने के बाद मुंह से वाह की आवाज सुनाई देगी। तो चलिए जानते हैं। सबसे पहले खीरे के कुछ गजब के फायदें –
इसे भी पढ़ें: हल्दी के बेहतरीन फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव
वजन घटाने में खीरे का सेवन – Cucumber Uses For Weight Loss in Hindi
खीरा एक लो कैलोरी प्रकार का फूड है जिसमें नमात्र का फैट होता है। जिससे खीरा खाने पर शरीर को किसी भी प्रकार का फैट नही मिलता, इसीलिए खीरे को वजन कम करने के लिए किया जाता हैं। जो लोग अपना वजन कम करना चाहिए तो उन्हें अपने खानपान में खीरे को जरूर शामिल करना चाहिए।
कब्ज को दूर करने में –
खीरे का इस्तेमाल पेट की खराबी या कब्ज को दूर करने के लिए भी किया जा सकता हैं। खीरे में भरपुर मात्रा में फाइबर मिलता है। और साथ में यह शरीर में हुई पानी की कमी को दूर करता हैं। इसलिए जो लोग कब्ज की समस्या और पानी की पूर्ति करना चाहते हैं, तो उन्हें अपने खानपान में खीरे को जरूर शामिल करना चाहिए।
शुगर को कंट्रोल करने में खीरे का सेवन – Cucumber Uses For Sugar Control in Hindi
जिन लोगों को शुगर की समस्या है, उन्हें अपने खानपान में खीरे का सेवन जरूर करना चाहिए क्योंकि खीरा में ना के बराबर नेचुरल शुगर होता है जो शुगर को कंट्रोल करने में बहुत मदद करता हैं।
इसे भी पढ़ें: होटों की देखभाल कैसे करें जाने सम्पूर्ण जानकारी
गैस तिजाब को दूर करने में –
जिन लोगों को गैस तिजाब की समस्या रहती हैं, तो उन्हें अपने खानपान में खीरे को जरूर शामिल करना चाहिए क्योंकि खीरा शरीर को डिटॉक्सिफाई करने के लिए भी उपयोग किया जाता है। इससे शरीर से सभी टॉक्सिंस निकल जाते हैं। जिससे गैस तिजाब की दिक्कत दूर हो जाती है।
खीरे का सूप कैसे बनाएं – How To Make Cucumber Soup in Hindi
अगर आप भी खीरे का सूप पीने के इच्छुक हैं, और घर पर ही खीरे का सूप बनाना चाहते हैं। तो देर किस बात की, तो आइए जानते हैं खीरे का सूप को बनाने के लिए 4 खीरे, एक कप दही, 1 से 2चम्मच ताजा मेथी के पत्ते, 1 कप पानी के साथ एक चम्मच नींबू के रस की जरूरत होती हैं। इन सभी चीजों को मिलाकर ब्लेंड कर लीजिए और तैयार है आपका खीरे का सूप।
इसे भी पढ़ें: त्रिफला चूर्ण खाने से होते है गजब के फायदें, जाने सम्पूर्ण जानकारी
FAQ – अक्षर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न: क्या खीरा खाने से शरीर में पानी की कमी दूर हो सकती हैं?
जी हां, खीरा खाने से शरीर में पानी की पूर्ति होती है क्योंकि खीरे में भरपुर मात्रा में फाइबर मिलता है।
प्रश्न: क्या खीरा खाने से वजन कम होता हैं?
जी हां, खीरा खाने से वजन तेजी से कम हो सकता हैं।
प्रश्न: क्या खीरा खाने से शुगर कम होता हैं?
जी हां, खीरा खान से सुगर बहुत हद तक कंट्रोल हो सकता हैं।
प्रश्न: खीरे में कितने प्रतिशत फैट होता हैं?
खीरे में ना के बराबर फैट होता है।
प्रश्न: खीरा किस समय में उगाया जाता हैं?
खीरा अप्रैल के महिने में उगाया जाता है।