सर्दियों में कोल्ड क्रीम (Cold Cream in winter):
जैसा कि आप सभी को पता हैं सर्दियों का मौसम चल रहा हैं और सर्दियों में हमारी त्वचा बहुत तेजी से नमी खोने लगती है, जिसके कारण त्वचा रूखी होकर बेजान और फटने लगती है। जिससे हमारी त्वचा की खूबसूरती कम होने लगती है।![]() |
Google.com |
ऐसे में अपनी त्वचा को खूबसूरत और आकर्षक बनाए रखने के लिए सर्दियों में कोल्ड क्रीम का प्रयोग किया जाता है। दरअसल, कोल्ड क्रीम हमारी त्वचा में नमी और त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने में सहायता प्रदान करती है, जिससे हमारी त्वचा को रूखी और बेजान होने जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
सबसे अच्छी कोल्ड क्रीम का चुवाव कैसे करे जिसे उसके हमारी त्वचा को कोई नुकसान भी न हो और त्वचा आकर्षक और मुलायम रहे, तो आइए जानते हैं की कोल्ड क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें।
1. कोल्ड क्रीम प्राकृतिक तत्वों से मिलकर बनी होनी चाहिए और इसमें नुकसानदायक केमिकल का प्रयोग भी न किया गया हो।
2. बाजार से कोई भी कोल्ड क्रीम खरीदने से पहले ये देखना चाहिए कि क्रीम एक्सपायर तो नहीं है हमेशा एक्सपायरी-डेट की जांच करने के बाद ही किसी भी क्रीम को अपनी त्वचा पर लगाएं।
3. उस कोल्ड क्रीम को किसी बड़े त्वचा रोग विशेषज्ञ द्वारा प्रमाणित किया गया होना चाहिए।
अब बात आती हैं कि हमारी त्वचा के लिए आखिर कौन कौन सी कोल्ड क्रीम अच्छी है जो आपकी त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए त्वचा को खूबसूरत और आकर्षक बनाए रखने में मदद करेगी। तो हमने नीचे कुछ अच्छी 10 कोल्ड क्रीम के नाम बताए हैं आप उन्हें भी उपयोग कर सकते हैं।
2. Himalaya Nourishing Skin Cream(हिमालया नरिशिंग स्किन क्रीम)
3. Nivea Soft Light Moisturizing Cream(निविया सॉफ्ट लाइट मॉइस्चराइजिंग क्रीम)
4. Himalaya Clear Complexion Day Cream(हिमालया क्लियर कॉम्प्लेक्शन डे क्रीम)
5. Lakme Soft Cream(लैक्मे सॉफ्ट क्रीम)
6. Dove Deep Moisturization Cream(डव डीप मॉइस्चराइजेशन क्रीम)
7. Joy Skin Fruits Fruit Moisturizing Cream (जॉय स्किन फ्रूट्स फ्रूट मॉइस्चराइजिंग क्रीम)
8. Pond's Honey & Milk Protein Face Cream(पॉन्ड्स हनी एंड मिल्क प्रोटीन फेस क्रीम)
9. Ayur Herbal Cold Cream(अयूर हर्बल कोल्ड क्रीम)
10. Charme's Deep Nourishing Cold Cream(चार्मीस डीप नरिशिंग कोल्ड क्रीम)
सर्दियों के लिए सबसे अच्छी क्रीम का चुनाव (Choese best cream for winter in Hindi):
1. कोल्ड क्रीम प्राकृतिक तत्वों से मिलकर बनी होनी चाहिए और इसमें नुकसानदायक केमिकल का प्रयोग भी न किया गया हो।
2. बाजार से कोई भी कोल्ड क्रीम खरीदने से पहले ये देखना चाहिए कि क्रीम एक्सपायर तो नहीं है हमेशा एक्सपायरी-डेट की जांच करने के बाद ही किसी भी क्रीम को अपनी त्वचा पर लगाएं।
3. उस कोल्ड क्रीम को किसी बड़े त्वचा रोग विशेषज्ञ द्वारा प्रमाणित किया गया होना चाहिए।
अब बात आती हैं कि हमारी त्वचा के लिए आखिर कौन कौन सी कोल्ड क्रीम अच्छी है जो आपकी त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए त्वचा को खूबसूरत और आकर्षक बनाए रखने में मदद करेगी। तो हमने नीचे कुछ अच्छी 10 कोल्ड क्रीम के नाम बताए हैं आप उन्हें भी उपयोग कर सकते हैं।
![]() |
बेस्ट 10 कोल्ड क्रीम (Top 10 Winter Cream in Hindi):
1. Fair and Lovely Winter Fairness Face Cream(फेयर एंड लवली विंटर फेयरनेस फेस क्रीम)2. Himalaya Nourishing Skin Cream(हिमालया नरिशिंग स्किन क्रीम)
3. Nivea Soft Light Moisturizing Cream(निविया सॉफ्ट लाइट मॉइस्चराइजिंग क्रीम)
4. Himalaya Clear Complexion Day Cream(हिमालया क्लियर कॉम्प्लेक्शन डे क्रीम)
5. Lakme Soft Cream(लैक्मे सॉफ्ट क्रीम)
6. Dove Deep Moisturization Cream(डव डीप मॉइस्चराइजेशन क्रीम)
7. Joy Skin Fruits Fruit Moisturizing Cream (जॉय स्किन फ्रूट्स फ्रूट मॉइस्चराइजिंग क्रीम)
8. Pond's Honey & Milk Protein Face Cream(पॉन्ड्स हनी एंड मिल्क प्रोटीन फेस क्रीम)
9. Ayur Herbal Cold Cream(अयूर हर्बल कोल्ड क्रीम)
10. Charme's Deep Nourishing Cold Cream(चार्मीस डीप नरिशिंग कोल्ड क्रीम)
कोल्ड क्रीम लगाने का तरीका (Cold Cream Applying Tips):
इन सभी कोल्ड क्रीम को अपनी त्वचा पर लगाने से पहले अपनी को अच्छे से धो लेंना चाहिए और फिर त्वचा धीरे धीरे से सूखे कपड़े से पोंछ लें, इसके बाद अपने दोनों हाथों की उंगलियों का प्रयोग करते हुए पूरी त्वचा पर क्रीम को लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें। फिर थोड़ी क्रीम को अपनी त्वचा में अवशोषित होने दें। अगर आपको इस आर्टिकल से थोड़ी बहुत जानकारी मिली हो फॉलो जरूर करे ।
धन्यवाद
आपका दिन शुभ हो
0 टिप्पणियाँ